Wednesday , 23 October 2024

Home » राज्य का पन्ना » MP के झाबुआ का आदिवासी युवक,मलेशिया में फंसा

MP के झाबुआ का आदिवासी युवक,मलेशिया में फंसा

October 22, 2024 10:48 pm by: Category: राज्य का पन्ना Leave a comment A+ / A-

झाबुआ-मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का एक आदिवासी युवक मलेशिया में फंस गया है। युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से मध्‍य प्रदेश और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। युवक ने बताया कि वह मलेशिया घूमने गया था, लेकिन राजधानी कुआलालंपुर में उसे पिछले तीन दिनों से एयरपोर्ट पर एक कमरे में बंद करके रखा गया है।

युवक का कहना है कि उसके पास सभी आवश्यक और कानूनी दस्तावेज मौजूद थे और वह वैध रूप से मलेशिया घूमने गया था। इसके बावजूद उसे वहां गिरफ्तार कर लिया गया है। अब वह सोशल मीडिया के जरिए सरकार से अपील कर रहा है कि उसे सुरक्षित भारत वापस लाने में मदद की जाए।

युवक ने अपना नाम राहुल बामनिया बताया है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल ने अपनी बात बताते हुए मदद की गुहार लगा रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल की सहायता के लिए सरकार से निवेदन किया है। उन्होंने राहुल की स्थिति पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

वहीं, झाबुआ से कांग्रेस के विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री कार्यालय से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि हम सब राहुल की वापसी की दुआ और पूरा प्रयास कर रहे हैं। हम लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं और उम्मीद करते हैं कि राहुल जल्द हम सबके बीच होगा।

MP के झाबुआ का आदिवासी युवक,मलेशिया में फंसा Reviewed by on . झाबुआ-मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का एक आदिवासी युवक मलेशिया में फंस गया है। युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से मध्‍य प्रदेश और भारत सरकार से मद झाबुआ-मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का एक आदिवासी युवक मलेशिया में फंस गया है। युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से मध्‍य प्रदेश और भारत सरकार से मद Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top