दिग्विजय सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने व्यापारी रामदेव को सतना में पांच सौ एकड़, झाबुआ में 200 एकड़, गुना में 100 एकड़, शिवपुरी में 150 एकड़, नरसिंहपुर में 230 एकड़, सागर में 50 एकड़ और मंडीदीप में 50 एकड़ दिए हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पतंजलि योगपीठ के संस्थापक रामदेव को ठग बताया। उन्होंने कहा कि धर्म और राष्ट्रवाद का सहारा लेकर रामदेव देशभर में जमीनों की ठगी कर रहा है। सिंह ने “रूह अफ़जा” से संबंधित रामदेव के हेट स्पीच के खिलाफ टीटी नगर थाने में शिकायत भी की है।