इंदौर-मध्य प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की छिपी नहीं है। राज्य में अब पुलिस अफसर भी सुरक्षित नहीं हैं। इंदौर में मनचलों द्वारा सब इंस्पेक्टर को पीटे जाने का वीडियो सामने आने राज्य में सियासत गर्म है। पुलिस के साथ लगातार मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाओं पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं। पटवारी ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर पुलिस को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त करने की मांग की है।
सीएम यादव को संबोधित पत्र में पटवारी ने लिखा है कि मप्र की औद्योगिक राजधानी इंदौर में बदमाशों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को पीट दिया! इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिया है। इसके पहले मध्य प्रदेश पुलिस पर हुए लगातार हमले भी प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोलते रहे हैं। प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे खुलेआम पुलिस पर हमला कर रहे हैं। पुलिसकर्मी स्वयं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।