भोपाल: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को मध्य प्रदेश के चार जिलों में मूसलाधार से अत्यधिक मूसलाधार बारिश का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के बड़े हिस्से में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा और ग्वालियर और चंबल और जबलपुर संभाग के 18 जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’जारी किया गया है. सभी अलर्ट रविवार सुबह तक के लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़