Friday , 15 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » MP:भगवान कृष्ण से जुड़े सवालों के जवाब दीजिये,एक लाख रूपये जीतिए

MP:भगवान कृष्ण से जुड़े सवालों के जवाब दीजिये,एक लाख रूपये जीतिए

November 15, 2024 7:38 pm by: Category: राज्य का पन्ना Leave a comment A+ / A-

भोपाल-मध्यप्रदेश सरकार और इस्कॉन के सहयोग से श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित ‘वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट’ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गीता के प्रसंगों और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन से छात्रों को अवगत कराना है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार 31 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में जीतने वाले विजेताओं को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मानित करेंगे।

प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण ऑनलाइन होगा, जो छात्रों की सुविधा के लिए मोबाइल के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। यह ऑनलाइन परीक्षा 26 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी। हर दिन अलग-अलग कक्षाओं के लिए परीक्षा निर्धारित की गई है। 26 नवंबर को 9वीं, 27 नवंबर को 10वीं, 28 नवंबर को 11वीं और 29 नवंबर को 12वीं कक्षा की परीक्षा होगी। प्रत्येक छात्र को 45 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। प्रतियोगिता के लिए नामांकन स्कूल स्तर पर किया जाएगा और परीक्षा भी स्कूलों में ही आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन परीक्षा के बाद, प्रत्येक जिले से चार टॉपर्स (9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा से एक-एक) का चयन किया जाएगा। इस प्रकार, प्रदेशभर से कुल 220 छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के दूसरे चरण के लिए चयनित किया जाएगा। दूसरा चरण 10 दिसंबर को उज्जैन में आयोजित होगा। इस दौरान सभी चयनित छात्रों के यात्रा, ठहरने और भोजन की व्यवस्था सरकार और इस्कॉन द्वारा की जाएगी।

उज्जैन में आयोजित ऑफलाइन परीक्षा के बाद, 11 दिसंबर को विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी चयनित छात्रों को उज्जैन के प्रमुख स्थलों के दर्शन भी कराए जाएंगे। प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में होगी। इस्कॉन द्वारा गीता के प्रसंगों पर आधारित स्टडी मटेरियल सभी जिलों के डीईओ, बीईओ और स्कूलों के प्रिंसिपलों को उपलब्ध कराया गया है।

MP:भगवान कृष्ण से जुड़े सवालों के जवाब दीजिये,एक लाख रूपये जीतिए Reviewed by on . भोपाल-मध्यप्रदेश सरकार और इस्कॉन के सहयोग से श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित 'वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट' का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गीता के भोपाल-मध्यप्रदेश सरकार और इस्कॉन के सहयोग से श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित 'वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट' का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गीता के Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top