अनिल सिंह(भोपाल)– २३ फरवरी को शाम ४ बजे संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत ने प्रबोधन कार्यक्रम रखा है,यह कार्यक्रम मॉडल स्कूल टी टी नगर में आयोजित है.संघ के कार्यक्रमों अनुसार यह प्रबोधन कार्यक्रम महत्वपूर्ण होता है.इस कार्यक्रम में मात्र संघ गणवेष में प्रवेश दिया जायेगा,महत्वपूर्ण यह है की मीडिया को इस कार्यक्रम से दूर रखा जायेगा,वह मनुष्य जो संघ के गणवेष में वहां जायेगा वही भीतर प्रवेश पायेगा.
संघ एक तरफ कहता है की वह छपास नहीं चाहता दूसरी ओर मीडिया के बड़े-बड़े पदाधिकारियों से संपर्क करता है उन्हे आमंत्रित किया जाता है बातचीत के लिये,युवा मैदानी पत्रकारों से संघ हमेशा दूरी बनाये रखता है,और जब अखबारों में उचित स्थान नहीं मिलता तब यह भी कहने से नहीं चूकता की उसकी खबर को कोई भी महत्व नहीं देता .
दरअसल संघ में आज के समयकाल अनुसार आम आदमी की पैठ नहीं है,यदि उसके कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को देखा जाय तो उनमें समयकालीन फायदा उठाने वाले तत्व आपको ज्यादा मिलेंगे लेकिन त्याग के मोर्चे पर सभी भगेडू ही नजर आते हैं.जो हैं वे अपने को अलग थलग महसूस करते हैं लेकिन सिद्धांतों की वजह से कार्य कर रहे हैं. तो भाइयों यदि सर संघ चालक जी की अनमोल वाणियों से कुछ सीखना है,जीवन का उद्धार करना हो तो गणवेष ले लीजिये क्योंकि उसके बिना उन्हें सुनना मुश्किल है और जो सुनने का माध्यम हैं अर्थात मीडिया उसका प्रवेश ही वर्जित है अर्थात चुप करा दिया गया है आम आदमी के लिये नहीं यह कार्यक्रम खास के लिये है .