भोपाल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के लिए 17,500 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया। भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम डॉ. मोहन यादव समेत कई मंत्री और बीजेपी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने चुनावी भाषण भी दिया और दावा किया कि भाजपा सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला।
प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का भी शुभारंभ किया। साथ ही साइबर तहसील परियोजना की भी शुरुआत की। ये कार्यक्रम एमपी के सभी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आज चारों तरफ एक ही बात सुनाई देती है। अबकी बार 400 पार । पहली बार ऐसा हुआ है, जब जनता ने खुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद कर दिया है। ये नारा बीजेपी ने नहीं, बल्कि देश की जनता जनार्दन का दिया हुआ है।