jabalpur murder news :जबलपुर में भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है,आरोपी अब भी फरार है.
लड़की के परिवार वाले अस्पताल में पहुंचते हैं अपनी बच्ची को इस हालात में देखते हैं। वो पुलिस के पास जाते हैं, लेकिन पुलिस उनकी नहीं सुनती। यहां तक की दो दिन तक कोई केस भी दर्ज नहीं किया जाता। बाद में लड़की का एक वीडियो सामने आता है जिसमें वो खुद बताती है कि उसपर प्रियांश ने गोली चलाई। आखिरकार दो दिन बाद यानी 18 जून को गैर इरादतन हत्या का मामला प्रियांश के खिलाफ दर्ज किया जाता है।
जबलपुर में भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को प्रियांश विश्वकर्मा के दफ्तर में गोली लगने से एमबीए की एक छात्रा घायल हो गई थी। इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने ही युवती को गोली मारी थी।
भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने ही युवती को गोली मारी थी। इसका वीडियो भी सामने आया है। 12 सेकेंड के वीडियो में युवती कहते हुए दिखाई दे रही है कि मुझे प्रियांश विश्वकर्मा ने ही गोली मारी थी।
वारदात के बाद से ही आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा फरार है। वहीं, पुलिस को आरोपी की आखिरी लोकेशन नरसिंहपुर में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की थी। जहां डर के कारण आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर ली है। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बता दें कि शुक्रवार को प्रियांश विश्वकर्मा के दफ्तर में गोली लगने से एमबीए की एक छात्रा घायल हो गई थी। वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है। छात्रा को गोली लगने की घटना के बाद आरोपी घायल को अस्पताल ले जाने के बजाय बीजेपी नेता ने घटना छिपाने के लिए ऑफिस की सफाई की। उसने दफ्तर से सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी निकाल ली। फिर घायल लड़की को कार में लेकर 5 घंटे तक घूमता रहा। उसे अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया।
इस घटना के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है की – पुलिस आरोपी को बचाने के लिए जुट गई है .
ब्रेकिंग न्यूज़
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
- » नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट
- » दिल्ली और उत्तर भारत में भीषण गर्मी,फीका पड़ा बारिश का असर