गोदाम से हुई 12.88 करोड़ की आय
राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) किसानों को अनुदान के साथ भण्डारण सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। विपणन संघ के प्रदेश में 243 स्थान पर 426 गोदाम संचालित किये जा रहे हैं। विपणन संघ को इन गोदामों से वर्ष 2013 में माह जनवरी अंत तक 12 करोड़ 88 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई है।
विपणन संघ सामान्य वर्ग के किसानों द्वारा स्वयं के उत्पादित खाद्यान्न का भण्डारण करने पर भण्डारण शुल्क पर 30 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत की छूट प्रदान कर रहा है। इसके अलावा किसानों को गोदामों के अग्रिम आरक्षण एवं अग्रिम भुगतान करने पर भी विशेष छूट की सुविधा दी जा रही है। विपणन संघ की भण्डारण रसीद पर किसानों को राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों से भी ऋण सुविधा मिल रही है।