मणिपुर-पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा के बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को इस्तीफा दे दिया. सिंह ने अपने त्यागपत्र में कहा, ‘मणिपुर के लोगों की सेवा करना अब तक सम्मान की बात रही है.’ उन्होंने अपना त्यागपत्र राजभवन में राज्य के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को सौंपा.
उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ए.शारदा, बीजेपी के पूर्वोत्तर मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा समेत कम से कम 19 विधायक भी थे. सिंह के त्याग पत्र में लिखा है, ‘मैं हर एक मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए समय पर कार्रवाई, हस्तक्षेप, विकासात्मक कार्य और विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार का बेहद आभारी हूं.’
यह इस्तीफा सिंह के इस दावे के एक दिन बाद आया है कि उनकी सरकार संघर्षग्रस्त राज्य में शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास कर रही है. पीटीआई ने सिंह के हवाले से कहा, ‘राज्य सरकार शांति बहाल करने और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि लोग पहले की तरह शांति से रहें.’