मुंबई। मुंबई पुलिस ने अलग रह रही पत्नी को अगवा कर उसके साथ क्रूरता की हदें पार करने वाले पति को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर पति की क्रूरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने ब्लेड से पीड़िता के चेहरे, गर्दन और बाजुओं समेत शरीर में 100 जगहों पर जख्म दिए हैं।
घटना का पता तब चला जब किसी तरह नौ दिन बाद आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद मुलुंड थाने में पिछले हफ्ते शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी बज्जू उजमान अकबर बादशाह उर्फ पाशा को धर दबोचा। पाशा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय बज्जू सेवरी में आदमजी जीवाजी चाल जबकि 21 वर्षीय पीड़िता मुलुंड में रहती है। दोनों ही अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं। बज्जू ने फेसबुक पर खुद को उद्योगपति बताकर पहले पीड़िता से दोस्ती की और इसके बाद फरवरी में दोनों ने बांद्रा पारिवारिक न्यायालय में शादी की। शादी के कुछ ही दिन बाद बज्जू पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा और इन्कार पर छोटी-छोटी बातों पर पीटता था।
सच सामने आने पर पीड़िता ने मुलुंड थाने में उसके खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध के तहत मामला दर्ज कराया और बज्जू के धर्म के अनुसार तलाक ले लिया। हालांकि, दोनों को कानून तलाक नहीं मिला है।
बज्जू ने स्वीकार किया है कि उसका पिता 1993 मुंबई धमाके मामले में आरोपी है। शहर के कई पुलिस थानों में उसके ऊपर 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।