कोलकाता : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। ममता बनर्जी ने चिट्ठी में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों पर चिंता जतायी, साथ ही मांग की कि केंद्र की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर जो टैक्स लिया जाता है उसको कम किया जाए। ममता ने पीएम से अपील की कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई पर भी ध्यान दें।
ममता ने चिट्ठी में उल्लेख किया है कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। 4 मई 2021 के बाद से देश में 8 बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। ये चौंकाने वाला है, बढ़ती कीमतों के कारण आम लोग परेशान हैं। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी लिखे खत में ये भी कहा कि साल 2014-15 से आपकी सरकार, भारत सरकार का तेल और पेट्रोलियम उत्पादों से होने वाले टैक्स कलेक्शन में 370 फीसदी का उछाल आया है। यहां राज्य सरकार ने आम लोगों के प्रति हमदर्दी दिखाते हुए पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में छूट दी है।
ममता बनर्जी ने पत्र में कहा है, ‘मैं आपका ध्यान भारत सरकार की उस नीति की ओर दिलाना चाहती हूं, जिसने देश के आम लोगों को भारी संकट में ला दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि देशभर के कई राज्यों में पेट्रोल की खुदरा कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है।’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरा अनुरोध है कि केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाले करों को काफी हद तक कम किया जाए ताकि लोगों को बहुत जरूरी राहत मिल सके और देश में महंगाई को काबू में लाया जा सके।’
ब्रेकिंग न्यूज़
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
- » नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट
- » दिल्ली और उत्तर भारत में भीषण गर्मी,फीका पड़ा बारिश का असर