नई दिल्ली। आज शाम को तीन बजे वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुलाकात करने वाली थीं लेकिन वह दो बजे वापस कोलकाता लौट जाएंगी। दिल्ली के सारे कार्यक्रम उन्होंने रद्द कर दिया है। उधर योजना भवन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई घटना के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ममता बनर्जी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा था। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को फोन करके उनका हाल-चाल पूछा और साथ ही योजना भवन की घटना पर खेद भी जताया।
ममता बनर्जी को ही गलत ठहरा रही दिल्ली पुलिस
संसद से महज आधा किमी दूर योजना भवन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ हुई धक्कामुक्की ने एक बार फिर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। हैरानी की बात है कि धक्कामुक्की करने वाले एसएफआइ कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के बजाय दिल्ली पुलिस और सीआइएसएफ घटना के लिए ममता को ही जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त एसबीएस त्यागी ने कहा कि योजना भवन के मुख्य गेट पर प्रदर्शन के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वीआइपी गेट संख्या-चार से आने के लिए कहा गया था, लेकिन वह गेट संख्या-एक पर आ गई। यही नहीं, बिना पायलट के वह निजी गाड़ी में आई थीं। इसी दौरान अमित मित्रा के साथ प्रदर्शकारियों ने बदसलूकी की। ममता बनर्जी के साथ किसी तरह की बदसलूकी की बात से उन्होंने इन्कार कर दिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की है। त्यागी ने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। योजना भवन की सुरक्षा के लिए तैनात सीआइएसएफ ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उसकी जिम्मेदारी सिर्फ बिल्डिंग के भीतर की सुरक्षा को लेकर है और घटना गेट के बाहर हुई है।
वामो ने खेद जताया, तृणमूल मनाएगी धिक्कार दिवस
वाममोर्चा चेयरमैन विमान बसु ने दिल्ली में एसएफआइ [स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया] समर्थकों की ओर से बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा का विरोध जताए जाने की निंदा की है। बसु ने कहा कि इस प्रकार के विरोध के तरीके की राजनीति वाममोर्चा नहीं करती है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र के साथ हुई घटना के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को बंगाल में धिक्कार दिवस मनाने का निर्णय लिया है। राज्य के उद्योग मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के विरोध के तरीके को सहन नहीं किया जा सकता।
पार्टी के छात्र संगठन की ओर से जिला व ब्लॉक स्तर आंदोलन किया जाएगा। जगह-जगह सभा की जाएगी। मुख्यमंत्री की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा होने के बावजूद किस प्रकार प्रदर्शनकारी योजना भवन में प्रवेश कर गए, इसकी जांच होनी चाहिए।