अनिल सिंह(भोपाल)-आज भोपाल मे माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय मे हुई प्रोड्यूसर एवं प्रोडक्शन असिस्टेंट के पदों पर कूटरचित दस्तावेजों द्वारा नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध कार्यवाही कर पुनः साक्षात्कार कराये जाने की कार्यवाही के लिये शिकायती पत्र शिकायतकर्ता और अभ्यर्थी श्री शैलेन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपा गया.
विश्वविद्यालय द्वारा की गयी नियुक्तियों में संदेह होने पर अभ्यर्थी ने सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज प्राप्त किये एवं दस्तावेजों तथा उनकी पुष्टि में घोर अनियमितता पायी.
आवेदक ने दस्तावेजों की जांच मे पाया की कई दस्तावेज फर्जी थे जिनकी जांच विश्वविद्यालय ने नहीं करवाई.कई चुने गये अर्हता पूरी नहीं करते थे ,इस चयन में कुलपति कुठियाला का सीधा हाथ होना पाया गया तथा योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया, अतः इन नियुक्तिओं मे हुई धांधली की जांच करवाने का निवेदन आवेदक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया है. पत्र की प्रति उपराष्ट्रपति,राज्यपाल,उच्चशिक्षा मंत्री ,नेता प्रतिपक्ष,जनसंपर्कमंत्री,जनसंपर्क आयुक्त,प्रमुख सचिव वित्त आदि को भेजी गयी है.