इलाहाबाद। महाशिवरात्रि के अवसर पर रविवार को सुबह 10 बजे त्रिवेणी धाम मंदिर से शिव बारात निकाली जाएगी।
इसके बाद रूद्राभिषेक, शिवकीर्तन और सोमवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में व्यापार मंडल नैनी की ओर से शिवबारात का आयोजन रविवार को होगा। सभासद विनय जायसवाल ने बताया कि अपराह्न एक बजे बारात उठेगी और समूचे नैनी क्षेत्र में भ्रमण करेगी। आर्य समाज की ओर से लिप्टन कालोनी स्थित मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर ऋषि बोध दिवस का आयोजन सुबह आठ बजे से किया जाएगा।
इस दौरान यज्ञ, भजन और प्रवचन के कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी मंत्री रामलखन केसरवानी ने दी है।