Thursday , 21 November 2024

Home » फीचर » महाराष्ट्र: ट्रांसजेंडर के लिए अनूठी आवासीय योजना लागू होगी

महाराष्ट्र: ट्रांसजेंडर के लिए अनूठी आवासीय योजना लागू होगी

August 7, 2022 7:19 pm by: Category: फीचर Comments Off on महाराष्ट्र: ट्रांसजेंडर के लिए अनूठी आवासीय योजना लागू होगी A+ / A-
पुणे: महाराष्ट्र सरकार के समाज कल्याण विभाग ने पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए किफायती आवास योजना का प्रस्ताव दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को अक्सर उनके लैंगिक पहचान से जुड़ी मुश्किलों और पूर्वाग्रह के चलते अच्छे इलाके में घर खरीदना या किराए पर लेना मुश्किल होता है, इसलिए यह योजना मददगार होगी. प्रस्तावित योजना के तहत, ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए नागपुर शहर में एक समर्पित आवास परिसर में 450 वर्ग फुट के लगभग 150 फ्लैट की पेशकश की जाएगी. समाज कल्याण आयुक्त, डॉ प्रशांत नारनवारे ने कहा, “नागपुर इम्प्रूवमेंट न्यास (एनआईटी) के पास फ्लैट उपलब्ध हैं. वह हमें बेचने के लिए सहमत हो गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के अनुदान का उपयोग करके और राज्य सरकार से अतिरिक्त अनुदान की मदद से, हम इन मकानों को खरीदकर ट्रांसडेंजर समुदाय के व्यक्तियों को उपलब्ध कराएंगे. वह इन घरों के मालिक होंगे.” उन्होंने कहा कि अगर मंजूरी मिलती है तो यह राज्य में समुदाय के लिए पहली समर्पित आवास योजना होगी.
महाराष्ट्र: ट्रांसजेंडर के लिए अनूठी आवासीय योजना लागू होगी Reviewed by on . पुणे: महाराष्ट्र सरकार के समाज कल्याण विभाग ने पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए किफायती आवास योजना का प्रस्ताव दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रांसजे पुणे: महाराष्ट्र सरकार के समाज कल्याण विभाग ने पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए किफायती आवास योजना का प्रस्ताव दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रांसजे Rating: 0
scroll to top