नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को एक रसायन कंपनी की भट्ठी (बॉयलर) में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग से दो लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. यह घटना इगतपुरी तालुका में मुंबई-आगरा राजमार्ग के किनारे मुंढेगांव स्थित जिंदल पोली फिल्म्स कंपनी में पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे हुई.विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी.
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने कहा, दुखद घटना है. 17 लोग घायल हैं, उनसे मैंने मुलाकात की. इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. 2 लोगों की मृत्यु हुई है, जिनके परिवार को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे. मामले की जांच की जाएगी.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना इगतपुरी तालुका में मुंबई-आगरा राजमार्ग के किनारे मुंढेगांव स्थित जिंदल पोली फिल्म्स कंपनी में पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे हुई. उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी. आग और धुआं दूर से ही देखा जा सकता था.