Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » Madhyapradesh News: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पुनः आयी सामने,महिला के सिर पर बांधा कंडोम का रैपर

Madhyapradesh News: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पुनः आयी सामने,महिला के सिर पर बांधा कंडोम का रैपर

August 20, 2022 8:29 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on Madhyapradesh News: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पुनः आयी सामने,महिला के सिर पर बांधा कंडोम का रैपर A+ / A-

MORAENA:मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के पोरसा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला मरीज के सिर पर कंडोम का रेपर बांध दिया। जब डॉक्टर ने पट्टी खोली तो हक्का-बक्का रह गया।मध्यप्रदेश में बेहाल हो रही स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की खबरों के बीच मुरैना जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हैरान कर देने के साथ-साथ ही घोर लापरवाही का नमूना है। दरअसल, यहां एक महिला के सिर की ड्रेसिंग करते वक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी ने सिर पर कंडोम का रेपर बांध दिया। इतना ही नहीं ऊपर से पट्टी बांधकर महिला को जिला अस्पताल भी रेफर कर दिया। जब जिला अस्पताल में डॉक्टर ने महिला के सिर की पट्टी खोली तो कंडोम का रेपर देखकर वो हैरान रह गए।

मामला मुरैना जिले के पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है, जहां एक महिला को सिर में चोट लगने के कारण इलाज के लिए लाया गया था। दरअसल महिला के सिर पर ईंट गिर गई थी, जिसके कारण उसके सिर पर घाव हो गया था और खून बह रहा था। परिजन जब उसे पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे तो सिर पर टांके लगाने की जगह पट्टी ही बांधकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हैरानी की बात तो ये है कि ड्रेसिंग करने वाले कर्मचारी ने रूई की जगह कंडोम का रेपर लगाकर महिला के सिर में पट्टी बांध दी थी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर होकर आई घायल महिला के सिर की पट्टी को जैसे ही जिला अस्पताल में डॉक्टर ने खोला तो पट्टी के नीचे घाव के ऊपर कंडोम का रेपर देख वो हैरान रह गए। जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों तक ये बात पहुंची तो हड़कंप मच गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, बीएमओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगेंगे और संबंधित ड्रेसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है, मुरैना जिले में 200 से ज्यादा प्राथमिक, उप स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ सिविल अस्पताल हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल-बेहाल है. सामान्य मामलों में भी उपचार नहीं होता और सीधे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है.

Madhyapradesh News: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पुनः आयी सामने,महिला के सिर पर बांधा कंडोम का रैपर Reviewed by on . MORAENA:मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के पोरसा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला मरीज के स MORAENA:मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के पोरसा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला मरीज के स Rating: 0
scroll to top