अटल ज्योति अभियान की सफलता पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने थपथपायी अधिकारियों की पीठ
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि चौबीस घंटे विद्युत मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था में चमत्कारिक परिवर्तन करेगी। वर्तमान परिदृश्य में किसी भी देश और प्रदेश का विकास विद्युत पर अवलंबित है। श्री चौहान अटल ज्योति अभियान की पूर्णता पर आज यहाँ ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री निवास आमंत्रित कर बधाई दे रहे थे।
श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में 24 घंटे बिजली का संकल्प पूरा होने पर उसी तरह गद्गद् हैं जैसे कोई छोटा बच्चा इच्छित वस्तु को पाकर होता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के निर्माण में बिजली का सबसे अहम योगदान रहेगा। इससे प्रदेश में उद्योग आयेंगे और ग्रामों में लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि विकास दर 18.89 प्रतिशत वृद्धि के बाद लगातार उसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि, प्रदेश को इस वर्ष विकास दर में प्रथम स्थान पर लाने में विद्युत का महत्वपूर्ण योगदान है। श्री चौहान ने 24 घंटे बिजली देने के अटल ज्योति अभियान की सफलता पर तीनों कम्पनियों के अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुये कहा कि हाथ मिलाने की नहीं आज सबसे गले मिलकर बधाई देने की इच्छा है। अब आगे चुनौती उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत संतुष्टि की है। क्यों कि अब 24 घंटे बिजली मिलना समाचार नहीं बल्कि आधे घंटे बिजली का नहीं आना भी समाचार बनेगा। उन्होंने अधिकारियों का आव्हान किया कि अब मध्यप्रदेश सबके घर सदैव बिजली का संकल्प पूरा करने में अपनी कार्य कुशलता, क्षमता, दृढ़ इच्छाशक्ति तथा संवेदनशीलता का परिचय दें।
ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री की राजनैतिक प्रतिबद्धता के कारण 24 घंटे बिजली देने का काम पूरा हुआ है। जबलपुर से जनवरी 2013 इसकी शुरूआत हुई थी जो इंदौर में 03 जुलाई को समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों ने विद्युत उपलब्धता की स्थिति को उत्सव की तरह मनाया। अब इसे निरंतर जारी रखने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादन और वितरण अधोसंरचना को कई गुना मजबूत बनाया गया है। अब फीडबैक सिस्टम को भी प्रभावी बनाया जायेगा साथ ही जनशिकायतों के तत्काल निराकरण की प्रभावी व्यवस्थायें स्थापित की जायेंगी। श्री शुक्ल ने विद्युत वितरण कंपनियों के सभी अधिकारियों को बधाई और शुभकामनायें दी।
मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम ने कहा कि प्रदेश में इनवर्टर खरीदने के दिन गये। मुख्यमंत्री के संकल्प और प्रतिबद्धता के चलते आज 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। इसके लिये अधिकारियों की दिन-रात की मेहनत सराहनीय है।
प्रमुख सचिव उर्जा श्री मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि तीन साल पहले विद्युत राजस्व जहाँ साढ़े सात हजार करोड़ होता था वह आज बढ़कर 15 हजार 284 करोड़ हो गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत उपलब्धता की यही स्थिति बनी रही तो 2020 में भी मध्यप्रदेश में भरपूर बिजली उपलब्ध होगी। उन्होंने अटल ज्योति अभियान के आंकल्पन, रणनीति, विद्युत वितरण के लिये नवाचारी प्रयास एवं संस्थागत और संगठनात्मक सुधारों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल और उत्साहवर्धक नेतृत्व से सभी अधिकारियों को प्रेरणा मिली।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनियरिंग स्टाफ सपरिवार उपस्थित थे।