Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 मध्यप्रदेश को दुनिया का श्रेष्ठ राज्य बनाना है | dharmpath.com

Friday , 18 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » मध्यप्रदेश को दुनिया का श्रेष्ठ राज्य बनाना है

मध्यप्रदेश को दुनिया का श्रेष्ठ राज्य बनाना है

cm-agarमुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के 51वें जिले आगर का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पिछले 10 वर्ष में तीव्र गति से विकास हुआ है तथा आज प्रदेश भारत के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा है। आने वाले 5 वर्ष में प्रदेश को दुनिया के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाना है। इसके लिए आप सबके आशीर्वाद एवं सहयोग की आवश्यकता है। श्री चौहान ने कहा कि वो ही राज्य तरक्की कर सकता है जिसकी जनता सरकार को पूरा सहयोग करती हो तथा विकास में अपनी भागीदारी निभाती हो। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शाजापुर जिले के आगर में प्रदेश के 51वें जिले आगर-मालवा का शुभारंभ कर रहे थे। श्री चौहान ने जिले के नक्शे का अनावरण कर जिले का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्रदेश के जनसंपर्क एवं संस्कृति मंत्री तथा नव गठित जिले के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, राज्यसभा सदस्य श्री थावर चंद गेहलोत और श्री प्रभात झा, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह सिसोदिया, विधायक श्री लालजीराम मालवीय, श्री जसवंत सिंह हाड़ा, श्री बाबूलाल वर्मा, श्री संतोष जोशी, श्री माखन सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सत्य नारायण जटिया, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन, आई.जी. श्री मधुकुमार आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। सरकार ने जनता से जो-जो वादे किए सब निभाए हैं। आगर को जिला बनाया जाना भी उन वादों को पूरा करने की कड़ी में है, जिसे आज पूरा कर सरकार ने आगर क्षेत्र के इतिहास में विकास के नए आयाम जोड़ दिए हैं। थोड़े समय में ही इस जिले को प्रदेश के अग्रणी जिलों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया जाएगा।

उद्योगों में जिले के निवासियों को 50 प्रतिशत स्थान

श्री चौहान ने कहा कि सरकार उद्योगों के विस्तार के हर-संभव प्रयास कर रही है। जिले में आने वाले नवीन उद्योगों में नौकरियों में 50 प्रतिशत स्थान जिले के निवासियों को प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। छोटे एवं कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना लागू की गई है। योजना में सरकार अपनी गारंटी पर 25 लाख रूपये तक का ऋण एवं अनुदान उपलब्ध करवाती है।

प्रभारी मंत्री से कहा अच्छा कार्य करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि नवगठित जिले के लिए प्रभारी मंत्री, कलेक्टर, एसपी, एवं अन्य अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। कुछ ही समय में अन्य अधिकारी एवं सभी शासकीय कार्यालय यहाँ स्थापित हो जायेंगे। उन्होंने नवगठित जिले के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, कलेक्टर श्री डीडी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री परिहार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे जिले में अच्छा कार्य करें तथा इसे प्रदेश का अग्रणी जिला बनाने में कोई कोर कसर न छोड़ें।

जिले में दो विधान सभा और चार तहसील

कमिश्नर उज्जैन श्री अरूण पाण्डेय ने बताया कि नवगठित जिले में दो विधानसभा क्षेत्र – आगर एवं सुसनेर तथा चार तहसील आगर, सुसनेर, नलखेड़ा एवं बड़ौद होगी। इसमें दो अनुविभाग आगर एवं सुसनेर होंगे। जिले की जनसंख्या 2 लाख 79 हजार होगी तथा आगर नगर की जनसंख्या लगभग 50 हजार है। नवगठित जिले में 6 पुलिस थाने, 141 पटवारी हल्के तथा 503 गाँव होंगे। जिले की परिधि 60 से 70 कि.मी. तक होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1867 से 1904 तक आगर जिला था। आज इसे पुनः जिला बना दिया गया है। बताया गया कि जिले में प्रशासनिक संकुल बनाए जाने के लिए आगर-बड़ौद रोड पर 100 बीघा भूमि आरक्षित कर दी गई है।

मध्यप्रदेश को दुनिया का श्रेष्ठ राज्य बनाना है Reviewed by on . मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के 51वें जिले आगर का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पिछले 10 वर्ष में तीव्र गति से मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के 51वें जिले आगर का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पिछले 10 वर्ष में तीव्र गति से Rating:
scroll to top