Friday , 15 November 2024

Home » राज्य का पन्ना » 20 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, अधिसूचना हुई जारी

20 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, अधिसूचना हुई जारी

June 21, 2020 9:21 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on 20 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, अधिसूचना हुई जारी A+ / A-

मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कोरोना वायरस से बचाव के सभी इंतजाम किए जाएंगे.

भोपाल- प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक सिर्फ पांच दिनों के लिए यह सत्र चलेगा. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कोरोना वायरस से बचाव के सभी इंतजाम किए जाएंगे. पांच दिवसीय मानसून सत्र के दौरान सिर्फ महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे. वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं मानसून सत्र में शिवराज सरकार अपना पहला बजट भी बिना चर्चा के पेश कर सकती है.

20 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, अधिसूचना हुई जारी Reviewed by on . मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र के दौरान मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र के दौरान Rating: 0
scroll to top