मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुन्नौर अंत्योदय मेले में
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिये अनेक योजनाएँ लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल में मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बनाया जायेगा। इसके लिये प्रदेश की जनता को भी सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार जन-अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर रही है और आने वाले समय में इसे और गति दी जायेगी। श्री चौहान आज पन्ना जिले के गुनौर में अंत्योदय मेले तथा 2133 लाख रुपये के निर्माण कार्यों के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
श्री चौहान ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि निर्धन तबका तेजी से समृद्धि की ओर अग्रसर हो। इसके लिये सरकार ने अनेक योजनाएँ शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों की तकलीफों के मद्देनजर राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाएँ दिये जाने की योजना भी आरंभ की है। मुख्यमंत्री ने स्व-रोजगार योजना का उल्लेख करते हुए ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे अपनी क्षमता और प्रतिभा के साथ न्याय करें और ग्रामीण इलाकों में उद्योग लगाने की दिशा में आगे आयें। श्री चौहान ने कहा कि पन्ना जिले में सिंचाई सुविधाओं में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। किसान इसका लाभ उठाकर जिले को पंजाब जैसा समृद्ध बनायें। उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित होने वाले उद्योगों के लिये कई एमओयू किये गये हैं।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अमानगंज नगर पंचायत की नल-जल व्यवस्था के लिये 2 करोड़ रुपये देने तथा जिले में निवास कर रहे विस्थापित बंगालियों को राजस्व भूमि के पट्टे देने की घोषणा की। साथ ही गुनौर में इसी सत्र से महाविद्यालय की कक्षाएँ आरंभ करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने श्रीलंका में माता सीता के अग्नि-परीक्षा स्थल पर मंदिर बनाने के लिये एक करोड़ रुपये दिये हैं। वहाँ शीघ्र ही भव्य मंदिर का निर्माण होगा। माँ तुझे प्रणाम योजना में प्रदेश के युवाओं को देश की सीमाओं का भ्रमण करवाया जा रहा है।
श्री चौहान ने अंत्योदय मेले में शासन की विभिन्न योजनाओं से 1372 हितग्राही को 3 करोड़ 9 हजार की सामग्री तथा सहायता राशि का वितरण किया। उन्होंने 52 लाख 99 हजार रुपये की 6 नल-जल तथा 2 सिंचाई योजना का लोकार्पण एवं टिर्री नदी पर 33 करोड़ रुपये लागत की सिंचाई परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली कु. अफसाना बेगम तथा सूरजभान पटेल को भी सम्मानित किया। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना, प्रसूति सहायता तथा 35 वन-समितियों को कम्प्यूटर एवं एक हितग्राही को ऑटो-रिक्शा का वितरण किया। उन्होंने कन्यादान कर बेटियों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में सांसद श्री जितेन्द्र सिंह बुंदेला, विधायक डॉ. राजेश वर्मा, बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव, पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम महदेले, पूर्व विधायक सर्वश्री काशी बागरी, गोरेलाल अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामाबाई पटेल, अध्यक्ष मण्डी पन्ना श्रीमती मीना पाण्डे, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक श्री संजय नगायच, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री जयप्रकाश पटेल सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।