भोपाल-मध्य प्रदेश में पहले दो चरणों में मतदान का प्रतिशत साल 2019 के चुनाव के मुकाबले काफी कम रहा है। अगले चरणों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भोपाल प्रवास के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
इन बैठकों में राज्य के नेताओं को निर्देश दिए गए कि वह आगामी दो चरणों में जिन 17 सीटों पर मतदान होना है, वहां पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास करें।
आगामी दो चरणों में मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसके लिए पार्टी के नेता मतदाताओं को घरों से निकलकर मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए प्रयास करेंगे।