Lumpy Virus: देश में लंपी वायरस ने कहर बरपा रखा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस वायरस से देशभर में करीब 57000 गायों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 37 हजार मौतें राजस्थान में दर्ज की गई हैं. बताया जा रहा है कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और गुजरात जैसे राज्यों में गायों के शवों को दफनाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची है. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा कि लंपी वायरस गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत 6-7 राज्यों में फैल गया है. कुछ मामले दिल्ली और आंध्र प्रदेश में भी दर्ज किए गए हैं. स्थिति पर नजर रखी जा रही है और केंद्र लगातार राज्यों को एडवाइजरी भी जारी कर रहा है
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने लोगों को अपने पशुओं को टीका लगवाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों से टीकाकरण में तेजी लाने को कहा गया है.रूपाला के मुताबिक, गुजरात में स्थिति में सुधार हुआ है, जबकि पंजाब और हरियाणा में बीमारी नियंत्रण में है. राजस्थान में यह बीमारी फैल चुकी है.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र को पत्र लिखकर मांग की है कि लंपी वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. गुजरात ने 14 प्रभावित जिलों में पशुओं की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.
दिल्ली में लंपी वायरस के 173 मामले सामने आए हैं. पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जैसे राज्य में इसके फैलने से दिल्ली में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.स्पेशल कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं. हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. रेवला खानपुर गौसदन में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा.लंपी वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में दो मोबाइल पशु चिकित्सा क्लीनिक लगाए जाएंगे. लंपी वायरस से प्रभावित पशुओं को इलाज को लेकर 11 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.किसानों-पशुपालक के बीच जागरूकता अभियान चलाने को लेकर 4 टीम का गठन किया गया है.