नई दिल्ली-लखनऊ के मोहम्मद असलम ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो में डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करते हैं और तकरीबन हर रोज़ देर रात तक खाना डिलीवर करते हैं. लेकिन 20 और 21 अगस्त की रात उनके लिए भयावह साबित हुई.
खाना डिलीवर करने के दौरान चार लोगों ने कथित तौर पर उन पर हमला किया, सांप्रदायिक टिप्पणियां कीं, उन पर शराब डाली और उन्हें एक मंजिला घर में एक घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा.
असलम ने आरोप लगाया है कि उनकी मुस्लिम पहचान को लेकर उन्हें उस घर वे निशाना बनाया गया , जहां वे 20 और 21 अगस्त की रात खाना देने गए थे. पुलिस ने असलम की शिकायत के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया है और अब तक चार आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया गया है.