Sunday , 22 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » निचले स्तरों से संभले बाजार, मेटल शेयर चढ़े

निचले स्तरों से संभले बाजार, मेटल शेयर चढ़े

sensexएशियाई बाजारों में भारी गिरावट जारी रहने के बावजूद घरेलू बाजारों में रिकवरी दिख रही है। दोपहर 12:50 बजे, सेंसेक्स 25 अंक गिरकर 18679 और निफ्टी 7 अंक गिरकर 5635 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर करीब 1 फीसदी चढ़े हैं।

मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और सरकारी कंपनियों के शेयर 1.5-1 फीसदी चढ़े हैं। हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, आईटी, ऑयल एंड गैस और तकनीकी शेयर करीब 1-0.25 फीसदी मजबूत हैं। एफएमसीजी शेयरों में हल्की बढ़त है।

ऑटो शेयरों में 1.25 फीसदी की गिरावट है। रियल्टी शेयर 0.75 फीसदी टूटे हैं। बैंक और पावर शेयरों में भी कमजोरी है।

निफ्टी शेयरों में हीरो मोटो, केर्न इंडिया, डीएलएफ, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, जिंदल स्टील, रिलायंस इंफ्रा, एनटीपीसी, विप्रो, बजाज ऑटो, एचयूएल 3-1 फीसदी टूटे हैं।

सेसा गोवा, हिंडाल्को, ओएनजीसी, गेल, एचसीएल टेक, आईडीएफसी, कोल इंडिया, बीपीसीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, लुपिन, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, इंफोसिस 3.25-1 फीसदी चढ़े हैं।

निफ्टी मिडकैप में ऑरबिंदो फार्मा 8.5 फीसदी उछला है। पुंज लॉएड, एमआरएफ, अपोलो टायर्स, ऑप्टो सर्किट्स, डिश टीवी, सिंटेक्स 5.5-3 फीसदी चढ़े हैं।

बीएसई स्मॉलकैप में बीएस लिमिटेड, सुप्रीम इंफ्रा, सुराना इंडस्ट्रीज, बिलकेयर, महा श्रीउम्मेद में 12.25-8.25 फीसदी की मजबूती आई है।

निचले स्तरों से संभले बाजार, मेटल शेयर चढ़े Reviewed by on . एशियाई बाजारों में भारी गिरावट जारी रहने के बावजूद घरेलू बाजारों में रिकवरी दिख रही है। दोपहर 12:50 बजे, सेंसेक्स 25 अंक गिरकर 18679 और निफ्टी 7 अंक गिरकर 5635 एशियाई बाजारों में भारी गिरावट जारी रहने के बावजूद घरेलू बाजारों में रिकवरी दिख रही है। दोपहर 12:50 बजे, सेंसेक्स 25 अंक गिरकर 18679 और निफ्टी 7 अंक गिरकर 5635 Rating:
scroll to top