नई दिल्ली। शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से बेफिक्र भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) चालू वित्त वर्ष में देश के पूंजी बाजार में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश इक्विटी और बांड में किया जाएगा।
एलआइसी चेयरमैन एसके रॉय ने कहा कि कंपनी अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। अभी इसमें 10 फीसद की और बढ़ोतरी होगी। इससे शेयर और बांड बाजार में इस साल कंपनी का कुल निवेश 2.47 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। रॉय ने कहा कि इक्विटी बाजार में निवेश में वृद्धि बाजार की स्थिति पर निर्भर रहेगी। कंपनी बाजार में नई संभावनाओं को देखते हुए पिछले कुछ सप्ताह से लगातार निवेश कर रही है।
वर्ष 2012-13 में बीमा कंपनी का नया प्रीमियम संग्रह 6.5 फीसद घटकर 76,200 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले साल यह संग्रह 81,500 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी कारोबार बढ़ाने के लिए शहरी इलाकों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों और दूसरी व तीसरी श्रेणी के शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
कंपनी ने हाल ही में देश के विभिन्न छोटे शहरों में अपने 300 मिनी ऑफिस शुरू किए हैं। इन कार्यालयों के जरिये कंपनी बेसिक इंश्योरेंस सेवाएं उपलब्ध कराएगी। इन कार्यालयों में मौजूद एजेंट कंपनी को प्रीमियम संग्रह में मदद करेंगे। कंपनी ने दिसंबर तक 10,000 से ज्यादा आबादी वाले कस्बों में ऐसे 1,700 कार्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने चालू वित्त वर्ष के अपने बजट भाषण में कहा था कि दूसरी श्रेणी के शहरों में बीमा कंपनियों की शाखाओं की पहुंच बढ़ाई जाएगी। इसके तहत 10,000 से ज्यादा आबादी वाले सभी कस्बों और शहरों में एलआइसी और सार्वजनिक क्षेत्र की कम से कम एक जीवन बीमा कंपनी का कार्यालय खोला जाएगा। यह लक्ष्य हासिल करने के लिए 31 मार्च 2014 तक की समय सीमा निर्धारित की गई है।