लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के कुंडा के ग्राम प्रधान नन्हें यादव हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। करीब तीस पन्ने के इस आरोप पत्र में कहीं भी राजा भैया का जिक्र नहीं है। कुंडा क्षेत्र के वलीपुर के ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या में जिन पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया उसमें अजय, विजय और राकेश पाल के अलावा संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और उसके भाई राजीव प्रताप सिंह शामिल हैं। गुड्डू पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का ड्राइवर था।
विगत दो मार्च को नन्हें यादव उसके भाई सुरेश यादव और कुंडा सीओ जिया उल हक की मौत के मामले की जांच सीबीआई से आठ मार्च से शुरू की थी।
नन्हें यादव के परिवार द्वारा लगाये गये आरोपों के आधार पर राजा भैया सवालों के घेरे में थे। अभी हाल में दो दिनों तक लगातार उनसे लम्बी पूछताछ चली। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि न तो राजा भैया के खिलाफ कोई साक्ष्य मिला और न ही पूछताछ में कोई ऐसा तथ्य निकला, जिससे उनकी घेरेबंदी हो।
उल्लेखनीय है कि दो मार्च को वलीपुर में प्रधान नन्हें यादव की हत्या कर दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ कुंडा जियाउल हक को भी मार डाला गया। इस दौरान छीना झपटी में बंदूक की गोली चलने से नन्हें के भाई सुरेश यादव की भी मौत हो गई।
इस घटना में अखिलेश सरकार के खाद्य एवं रसद मंत्री राजा भैया पर सीओ की पत्नी परवीन आजाद ने हत्या के षड्यंत्र का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद राजा भैया को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।