NIA On KTF Case: खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) मामले में मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब और हरियाणा में दस स्थानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान एनआईए ने कल आतंकवादी अर्शदीप सिंह डाला और उसके करीबी सहयोगी और फरार मनप्रीत सिंह उर्फ पीता के ठिकानों की तलाशी ली. जहां उन्होनें डिजिटल उपकरणों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त किए.
जांच से पता चला कि फिलीपींस में मनप्रीत पीटा सहित विभिन्न देशों में स्थित डाला और उसके सहयोगी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत में लगातार नए कैडर की भर्ती कर रहे हैं. एनआईए ने बताया कि वे जबरन वसूली और अन्य माध्यमों से संगठन के लिए धन जुटा रहे हैं और सीमा पार से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी कर रहे है.