भोपाल-आज 4 जुलाई है, खबरों के लिहाज से बेहद अहम दिन है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के भीमावरम में जाएंगे. वहीं आज ज्ञानवापी मस्जिद मामले के लिए अहम दिन है, आज वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई होगी.अमरावती में केमिस्ट की हत्या की जांच करेगी NIA, जुबैर को नहीं मिली जमानत, असम में एक बार फिर से लैंडस्लाइड…
आज के मौसम का हाल
आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे. बहुत हलकी बारिश और आंधी तूफान की संभावना है. बाकी मोटे तोर पर आसमान आज साफ ही रहने वाला है. दिल्ली में 6 जुलाई को हल्की से थोड़ी ज्यादा बारिश होने की आशंका है. दिल्ली एनसीआर में अलगे 6 दिनो में मानसून गहरा हो सकता है.
महाराष्ट्र विधानमंडल ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता और भरत गोगावले को चीफ व्हिप बरकरार रखने की मान्यता दी. अजय चौधरी और सुनिल प्रभु की मान्यता को रद्द किया गया.
कुमार विश्वास की अपने खिलाफ रोपड़ में दर्ज मामले को रद्द करने की याचिका पर सुनवाई. अलका लांबा ने भी अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की याचिका दाखिल की हुई है.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की ‘अग्निपरीक्षा’ आज, Floor Test का सामना करेगी नई सरकार