
Chaturmas 2023: सनातन धर्म में चातुर्मास को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है और इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ या मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. चातुर्मास चार महीने का होता है, जिसमें सावन, भाद्रपद, अश्विन और कार्तिक माह शामिल होते हैं. लेकिन इस साल चातुर्मास पांच महीने का होगा क्योंकि इस बार अधिकमास लग रहा है. जिसे अंग्रेजी भाषा में लीप ईयर कहते हैं और यह तीन साल में एक बार आता है. यानि इस साल मांगलिक कार्यों के लिए 4 नहीं, बल्कि 5 महीने का इंतजार करना होगा.