दिल्ली-देश के कई राज्यों में बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज आकाश में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी, उधर, यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा अगले दो दिन केरल और कर्नाटक में भी झमाझम बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में अगले 48 घंटे बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा भी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा में आज और कल भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 7 अगस्त तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान मे 9 अगस्त कर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि आज गुजरात, पूर्वी राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भी बारिश के आसार हैं. वहीं, बिहार में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्य स्तर की बारिश हो सकती है. 9 अगस्त कर राज्य में मौसम सामान्य रहेगा. वहीं, कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से कई गांव पानी से डूब गए हैं. लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.