कोलकाता। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 48 रनों की शानदार जीत के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर काफी उत्साहित हैं। आईपीएल के छठे सत्र में यह उनकी दूसरी जीत है। टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर बनाए गए 180 रनों में उनका योगदान भी महत्वपूर्ण था, लेकिन उन्होंने सारा श्रेय इयोन मोर्गन की तूफानी पारी को दे दिया।
मैच समाप्ति के बाद कप्तान गंभीर ने कहा कि मोर्गन की पारी ने भारी अंतर पैदा किया। उनकी पारी की वजह से हम 20 रन ज्यादा जोड़ सके, जिससे हम आसान जीत के करीब पहुंचे। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। उन्हें बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा गया। हम उसे ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते थे ताकि वह अपना नैसर्गिक गेम खेल सके। गौरतलब है कि इयोन मोर्गन ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रन ठोंक दिए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
वहीं, केकेआर के हाथों मिली शिकस्त के बाद सनराइजर्स के कोच टॉम मूडी ने कहा कि हमारी टीम में कुछ नए खिलाड़ी हैं। वह हर मैच के साथ कुछ नया सीख रहे हैं। हमें उन पर भरोसा दिखाना होगा। समय के साथ वे भी योगदान देने लगेंगे। हमें यहां हार मिली है, लेकिन टूर्नामेंट की यह शुरुआत है और हम पांच में से तीन मैच जीत चुके हैं।