मानविंदर बिस्ला की शुरू में मिले जीवनदान के बाद खेली गई अर्धशतकीय पारी और जैक कैलिस के आलराउंड खेल से मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 6 विकेट से हराकर आईपीएल-6 में जीत की राह पकड़ी ली है।
इस मैच में शुरुआत से ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी पकड़ बनाए रखी थी, हालांकि आखिरी ओवर केकेआर पर काफी भारी रखा जिसमें 17 रन गए। इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 149 रन बनाए। युवा मनन वोहरा ने 21 गेंद पर 31 रन और गुरकीरत सिंह ने 15 गेंद पर नाबाद 28 रन ठोके। केकेआर की तरफ से कैलिस ने 14 रन देकर दो विकेट लिये। इस तरह केकेआर के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य है।
केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन कैलिस ने बाद में बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा 33 गेंद पर 37 रन बनाये। वह बिस्ला थे, जिन्होंने एक रन के निजी योग पर जीवनदान मिलने के बाद एक छोर संभालकर 44 गेंद पर नाबाद 51 रन की पारी खेली। उन्होंने इस बीच कैलिस के साथ 66 और इयोन मोर्गन 26 गेंद पर 42 रन के साथ 72 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की जिससे केकेआर चार विकेट पर 150 रन बनाकर तीसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा।
एक वक्त पर केकेआर की स्थिति बेहद खराब थी, जब अजहर महमूद ने पारी के दूसरे ओवर में ही दो विकेट निकालकर केकेआर को गहरे संकट में डाल दिया था। कप्तान गौतम गंभीर 8 ने प्रवीण कुमार के पहले ओवर में दो चौके लगाये, लेकिन महमूद का दूसरा ओवर घटनाप्रधान रहा। उनकी पहली गेंद पर मनदीप सिंह ने बिस्ला का आसान कैच छोड़ा। दूसरी गेंद स्विंग लेकर गंभीर को बोल्ड कर गयी जबकि तीसरी गेंद पर यूसुफ पठान ने विकेट के पीछे एडम गिलक्रिस्ट को कैच दे दिया।
कोलकाता नाइटराइडर्स के अब 8 मैच में 6 अंक हो गये हैं। किंग्स इलेवन की यह चौथी हार है और उसके 8 मैच में 8 अंक हैं।