पाकिस्तान की सरकार कश्मीर में स्थित शारदा शक्तिपीठ को दुनिया के लिए खोला जा सकता है. आखिर हिंदुओं के लिए क्यों खास है यह जगह और क्या है इसका इतिहास, आइए जानते हैं.
सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अभी बातचीत चल रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच एक गलियारा बनाने की बात चल रही है जिससे सिख श्रद्धालु पाकिस्तान जाकर करतारपुर साहिब में अरदास कर सकें. करतारपुर साहिब में सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक का आखिरी समय गुजरा था. वहीं उनका देहांत हुआ था. इसी बीच पाकिस्तान हिंदुओं के तीर्थस्थान शारदा शक्तिपीठ के रास्ते भी खोलने पर विचार कर रहा है. इसे शारदा पीठ कॉरिडोर के नाम से जाना जाएगा.