Karnataka Assembly Elections 2023 Voting | Live Updates: कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 58 हजार 282 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.सभी केंद्रों पर सुबह से मतदान जारी है,लोग उत्साह पूर्वक मतदान में भाग ले रहे हैं.इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति वोट डालने के लिए बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. मतदान करने पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले इसके लिए मैंने डबल इंजन सरकार को वोट डाला है.कन्नड़ अभिनेत्री अमूल्या और उनके पति ने बेंगलुरु के आरआर नगर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि जिस प्रकार से हमारी पार्टी, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंपेन की है उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि बढ़ चढ़कर कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने भी कहा कि मैं कर्नाटक के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द मतदान करें. मुझे यकीन है कि वे भाजपा को वोट देने वाले हैं. विजयेंद्र को 40 हजार से ज्यादा वोट मिलने वाले हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी,
सिद्धगंगा मठ के इदालिंगा स्वामी ने तुमकुरु के एक मतदान केंद्र अपना वोट डाला.