रुड़की। अगले माह से प्रस्तावित कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से मंगलौर गंगनहर पुल के समीप स्थित वन विभाग के रेस्टोरेंट को मांगा गया है। प्रशासन की ओर से निर्देश दिए हैं कि हाईवे कि किनारे होने की वजह से यहां पर कांवड़ियों को न ठहराया जाए।
यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट पर कांवड़ियों के होने की वजह से हाईवे पर सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। साथ ही इससे हाईवे पर यातायात बाधित भी रहता है। कांवड़ के दौरान इस रेस्टोरेंट का इस्तेमाल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए किया जाएगा। यहां पर जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि कांवड़ पटरी से होकर गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों को सकुशल यहां से निकाला जा सके, साथ ही हाईवे पर भी पूरी निगरानी रखी जाएगी।
अपर जिलाधिकारी आनंद श्रीवास्तव की ओर से इस बाबत सभी को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं।