हरिद्वार। कांवड़ मेला विधिवत रूप से आरंभ हो गया है। कांवड़ पटरी से लेकर संपर्क मार्गो पर स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं है। हाईवे पर भी गढ्डे बने हैं। अभी कांवड़ियों की संख्या सीमित है, लेकिन भीड़ बढ़ने पर परेशानी बढ़ सकती है।
वहीं कांवड़ मेला शुरू होने के बावजूद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है। जबकि अधिकारियों द्वारा जनपद में अलग-अलग जगहों पर कांवड़ियों के रजिस्ट्रेशन की बात की जा रही है। कावंड़ शुरू होने से पहले ही हरिद्वार में हर साल दो से ढाई लाख कांवड़िए पहुंच जाते थे। आपदा के कारण इस बार यह संख्या इसकी आधी भी नहीं है। वह भी तब जबकि मंगलवार से कांवड़ यात्रा विधिवत रूप से आरंभ हो चुकी है। बहरहाल, कांवड़ मेले में व्यवस्था जुटाने में इस बार प्रशासनिक इंतजाम आपदा के चलते पिछड़ गए। फिर प्रशासन ने काम में तेजी दिखाने के आदेश दिए।