भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं। बिना तय कार्यक्रम के शिवराज किसी भी जिले के किसी गांव में अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। खामियां मिलने पर कभी मंच से तो कभी फील्ड इंस्पेक्शन के दौरान सीधे जिम्मेदारों पर एक्शन ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के इस अंदाज से प्रशासनिक अमले में हडक़ंप की स्थिति है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सीएम शिवराज पर तंज कसा है।
उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पा लंबी पोस्ट लिख कर सीएम शिवराज के एक्शन पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में अव्वल बनाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को बहुत ईमानदार और सख्त दिखाने का अभिनय कर रहे हैं। आए दिन किसी सरकारी कार्यक्रम में मंच से अधिकारियों को डांटने या निलंबित करने की एक्टिंग कर रहे हैं।
कमलनाथ ने सवाल करते हुए पूछा है कि मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या आपने अपने विभागों के लिए जिम्मेदार मंत्रियों से इस तरह के भ्रष्टाचार पर सवाल किया है? क्या आप भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले मंत्रियों पर सख्त कार्रवाई करने की हिम्मत रखते हैं?पूर्व सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि असल में मुख्यमंत्री अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए यह सब नाटक कर रहे हैं। वे तो सिर्फ विधानसभा चुनाव से पहले अधिकारी और कर्मचारियों पर सत्ता का दबाव बनाना चाहते हैं ताकि चुनाव के समय वे प्रशासन का दुरुपयोग कर सकें और ईमानदार अधिकारियों में भय पैदा कर दें। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को स्पष्ट बताना चाहता हूं कि ईमानदार सरकारी कर्मचारियों का इस तरह का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।