भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इन दिनों आक्रामक हैं और आए दिन प्रदेश सरकार पर जुबानी हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने प्रदेश में महिला सुरक्षा और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।
कमलनाथ ने बुधवार को एक के बाद ट्वीट कर महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश में सबसे पहले प्राथमिकता हमारी लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को सुरक्षा व सम्मान देने की होना चाहिये। आज प्रदेश में प्रतिदिन हमारी मासूम बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएँ घट रही है। आज प्रदेश में बहन-बेटियाँ कही भी सुरक्षित नहीं है। निरंतर घट रही घटनाओं के कारण लोगों में चिंता व भय का माहौल व्याप्त हो रहा है। वहीं बेख़बर सरकार का ध्यान सिर्फ़ चुनावी इवेंट, आयोजन में लगा हुआ है।उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों को देखते हुए जनता को गुमराह करने के लिये खूब आयोजन करें, इवेंट करें, योजनाएँ लाये लेकिन कम से कम हमारी बहन- बेटियों को, लाड़ली लक्ष्मी को सुरक्षा व सम्मान देने के लिये आवश्यक कदम भी उठाये। प्रदेश में ऐसा माहौल बने कि बहन-बेटियाँ बग़ैर डर-भय के कही भी आ जा सकें, खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।
एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में हर योजना में, हर काम में भ्रष्टाचार, घोटाले, फर्जीवाड़ा। चाहे पीएम राशन वितरण योजना हो या पीएम आवास योजना हो या मध्यांह भोजन योजना हो। सभी में रोज फर्जीवाड़े, भ्रष्टाचार के मामले आ रहे हैं सामने। कागजों में चल रही है सारी योजनाएँ, जमीनी हकीकत में लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूरे प्रदेश में इन फर्जीवाड़ों की उच्च स्तरीय जाँच होना चाहिये, भ्रष्टाचार का यह खेल बंद होना चाहिये।