नई दिल्ली। उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ के कारण ध्वस्त हुए मार्गो और तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने पवित्र कैलास मानसरोवर यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है। प्राकृतिक आपदा में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
कैलास मानसरोवर यात्रा का आयोजन करने वाले विदेश मंत्रालय ने गुरुवार जारी एक बयान में कहा, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2013 के बाकी के यात्रा बैच [15-18 बैच] को रद्द किया जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आई आपदा के बाद की स्थिति की समीक्षा के बाद सरकार ने गत 8 जुलाई को बैच संख्या 11-14 की यात्रा रद्द कर दी थी। इसके अलावा 2-10 तक के बैच को भी रद्द किया जा चुका है। कैलास मानसरोवर यात्रा पर इस साल कुल 18 बैच जाने थे।