हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के अंतर्गत आज सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा। आईपीएल-6 का यह 25वां मुकाबला उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा।
अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चल रही सनराइजर्स ने बल्ले के रोमांच के लिए लोकप्रिय आईपीएल में अब तक अपने गेंदबाजों के बल पर जीत हासिल की है। वहीं गिलक्रिस्ट जैसे स्टार बल्लेबाज एवं कप्तान के बावजूद किंग्स इलेवन का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है।
इस संस्करण में सनराइजर्स ने अब तक छह मैच खेले हैं। चार में उसे जीत और दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
दूसरी ओर किंग्स इलेवन ने चार मैच खेले हैं। दो मैचों में उसे जीत और दो में हार नसीब हुई है। अंक तालिका में किंग्स इलेवन पांचवें स्थान पर है।
सनराइजर्स का अब तक का सफर काफी रोमांचक रहा है। उसकी चारों जीतों में अंतिम ओवर निर्णायक रहे हैं। डेल स्टेन, इशांत शर्मा और अमित मिश्रा सनराइजर्स के मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हुए हैं। मिश्रा नौ विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं।
दूसरी ओर, अपने पिछले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद किंग्स इलेवन का हौसला बढ़ा हुआ है, लेकिन उसे कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के रौ में आने का इंतजार है। गिलक्रिस्ट पांचों पारियों में टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे हैं।
दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या सनराइजर्स के गेंदबाज इस मैच में भी अपनी टीम को जीत दिला पाएंगे या नहीं।