नई दिल्ली। देश में अर्थव्यवस्था के हालात भले ही सुधरते दिख रहे हैं लेकिन इससे आम आदमी को कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। फरवरी रिटेल महंगाई दर 10.91 फीसदी रही है। जनवरी में रिटेल महंगाई दर 10.79 फीसदी रही थी।
महीने-दर-महीने आधार पर फरवरी में ग्रामीण इलाकों में रिटेल महंगाई 10.79 फीसदी से बढ़कर 11 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। वहीं, शहरी इलाकों में रिटेल महंगाई दर 10.73 फीसदी से बढ़कर 10.84 फीसदी रही है। साल-दर-साल आधार पर फरवरी में रिटेल खाद्य महंगाई दर 13.73 फीसदी बढ़ी है। योजना आयोग के उपाध्यक्ष, मोंटेक सिंह अहलुवालिया का कहना है कि रिटेल महंगाई में गिरावट आने में कुछ महीनों का और वक्त लगेगा।
लगातार बढ़ रही महंगाई की मार से जहां आम आदमी परेशान है वहीं सरकार भी इसको लेकर चिंतित है। अभी तक महंगाई दर को नियंत्रित करने के सारे निर्णय सरकार पर भारी पड़ते ही दिखाई दे रही हैं। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स [सीपीआई] द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में सब्जियों की कीमतों में इक्कीस फीसद से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई।