Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 शिखर-जडेजा ने भारत को जिताया | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » शिखर-जडेजा ने भारत को जिताया

शिखर-जडेजा ने भारत को जिताया

shikhar-dhavanलंदन।। आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गया है। जीत के लिए 234 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 40वें ओवर में जीत हासिल कर ली। जीत के हीरो शिखर धवन और रवींद्र जडेजा रहे। शिखर धवन ने लगातार दूसरे वनडे में शतक लगाते हुए नाबाद 102 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने चैपियंस ट्रोफी में किसी भारतीय बोलर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 36 रन देकर 5 विकेट लिए।

पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने इस मैच में भी टीम को सधी और तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने फिफ्टी लगाई और पहले विकेट के लिए 101 जोड़े। सुनील नारायण ने रोहित शर्मा को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। रोहित ने 56 गेंदों पर 52 बनाए। इसके बाद आए कोहली ने भी तेजी से हाथ दिखाए। इस बीच धवन ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 45 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए। नारायण ने विराट को 22 रन पर आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद कार्तिक और धवन ने आराम से खेलते हुए स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। 36वें ओवर में बारिश के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। उस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 204 था और धवन शतक से बस आठ रन दूर थे। बारिश के बाद मैच शुरू होने पर धवन ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। कार्तिक ने आखिर में चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज ने 50 ओवरों के बाद 9 विकेट खोकर 233 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने अपने करियर की सबसे अच्छी बोलिंग करते हुए पांच विकेट लिए। वेस्ट इंडीज की ओर से चार्ल्स ने 60 और सैमी ने 35 गेंदों पर नॉटआउट 56 रन बनाए।

भारत के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने ग्रुप बी के इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वेस्ट इंडीज की ओर से क्रिस गेल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में शुरुआत की लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें 25 के स्कोर पर अश्विन के हाथों कैच करा दिया। गेल ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके बाद चार्ल्स और ब्रावो ने शानदार बैटिंग करते हुए पारी को संभाल लिया। चार्ल्स ने 46 गेंदों में ही फिफ्टी पूरी कर ली।

तेज रफ्तार से बढ़ रहे वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों पर लगाम कसने को धोनी ने जडेजा का रुख किया। जडेजा ने पहला ही ओवर मेडन किया। इस बीच चार्ल्स ने छक्का लगाकर वेस्ट इंडीज का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। यह 19वां ओवर था। अगले ओवर में खतरनाक दिख रहे चार्ल्स को जडेजा ने अपनी फिरकी में फांस लिया। इसके बाद 22वें ओवर में सैमुअल्स के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की उनकी अपील को अंपायर नकार दिया। धोनी ने रिव्यू का सहारा लिया और सैमुअल्स को पविलियन लौटना पड़ा। अपने चौथे ओवर में जडेजा ने सरवन को धोनी के हाथों कैच करा दिया।

इसके बाद अश्विन ने डेरेन ब्रावो और उमेश यादव ने ड्वेन ब्रावो को आउट कर वेस्ट इंडीज की हालत पतली कर दी। इसे बाद इशांत ने पोलर्ड को अपना शिकार बनाया। नए स्पेल के लिए उतरे जडेजा ने नारायण और रामपॉल का विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किए। नौ विकेट 182 के स्कोर पर गिर जाने के बाद सैमी ने तेजी से बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। आखिरी विकेट के लिए 51 रन जोड़े गए, हालांकि केमार रोच ने इसमें से एक भी रन का योगदान नहीं दिया।

इस मैच के लिए भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था जबकि वेस्ट इंडीज ने सस्पेंड किए गए दिनेश रामदीन की जगह डेरेन सैमी को उतारा।

शिखर-जडेजा ने भारत को जिताया Reviewed by on . लंदन।। आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गया है। जीत के लिए 234 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इं लंदन।। आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गया है। जीत के लिए 234 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इं Rating:
scroll to top