Monday , 23 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्मंपथ » भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं चीनी राष्ट्रपति

भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं चीनी राष्ट्रपति

jinpingडरबन: चीन के नए राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के पक्षधर हैं। यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे शी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि भारत के साथ सीमा विवाद के बावजूद उनकी सरकार दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए उन्हीं नीतियों पर काम करेगी, जिसकी जमीन उनके पूववर्तियों ने तैयार की है।

ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण) अफ्रीका के 26-27 मार्च को हुए शिखर सम्मेलन में शी और मनमोहन की मुलाकात हुई। शी ने दो सप्ताह पहले ही चीन के नए राष्ट्रपति का पदभार संभाला है। इसके बाद मनमोहन की उनकी यह पहली आमने-सामने मुलाकात थी। एक भारतीय अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “चीन के राष्ट्रपति ने खुद हमारे प्रधानमंत्री से कहा कि वह जानते हैं कि उनके पूर्ववर्तियों के साथ हमारे प्रधानमंत्री के कितने अच्छे सम्बंध थे। उन्होंने कहा कि वह उस संबंध को बनाए रखना चाहते हैं।

अधिकारी ने कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के भोज के दौरान हुई। शिखर सम्मेलन की समाप्ति पर रात में भी दोनों नेताओं की औपचारिक मुलाकात हुई। अधिकारी ने कहा कि उस दौरान कई मुद्दे पर बातें हुई। उन्होंने कहा कि इसमें लम्बे समय से जारी सीमा विवाद से लेकर द्विपक्षीय व्यापार असंतुलन जैसे तमाम मुद्दों पर बातें हुईं।

शी ने भारत के साथ संबंध बेहतर बनाने के लिए पहले ही पांच सूत्री कार्यक्रम तय किए हैं। इनमें रणनीतिक संवाद और वार्ता को सही रास्‍ते पर बनाए रखना, आधारभूंच संरचना और पारस्परिक निवेश में सहयोग का विस्तार, सांस्कृतिक सम्बंध मजबूत करना, बहुपक्षीय मामलों में तालमेल स्थापित करना और एक-दूसरे की चिंताओं का ध्यान रखना शामिल हैं। डरबन के लिए रवाना होने से पहले मनमोहन सिंह ने भी कहा था कि वह चीन के नए राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं।

भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं चीनी राष्ट्रपति Reviewed by on . डरबन: चीन के नए राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के पक्षधर हैं। यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे शी ने प्रधानमंत्री मनमोहन डरबन: चीन के नए राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के पक्षधर हैं। यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे शी ने प्रधानमंत्री मनमोहन Rating:
scroll to top