Ayushman Bharat Yojna Update: मध्यप्रदेश के इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल को ‘आयुष्मान भारत योजना’ से सस्पेंड कर दिया गया. अस्पताल पर अनावश्यक रूप से ICU में मरीजों को भर्ती करने और भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने समेत अनियमिताओं के कई मामलों की वजह से कार्रवाई की गई है. आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश की ओर आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी गई. आदेश में कहा गया कि आयुष्मान योजना में किए गए एमओयू (समझौता ज्ञापन) का अनुपालन नहीं करने, योजना का अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अनियमितता करने के लिए ‘इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र’ इंदौर (Indore News) को योजना से निलंबित कर दिया गया है.’ इस कार्रवाई के चलते अस्पताल अब योजना के तहत लोगों का इलाज नहीं कर पाएगा.
नियमों में अनदेखी के बाद की गई कार्रवाई.
सरकारी आदेश में कहा गया कि योजना के तहत अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए कई गलतियां की गईं. इसमें कहा गया है कि अस्पताल ने 500 मरीजों को भर्ती करने का दावा किया था, जबकि वास्तविक संख्या केवल 76 थी. शेष मरीजों के संबंध में अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. ऑडिट टीम ने ICU में उन रोगियों को पाया, जिन्हें वहां प्रवेश और गहन देखभाल की आवश्यकता नहीं थी. उन्हें अनावश्यक तौर से आईसीयू में भर्ती कराया गया था. यह भी पाया गया कि आवश्यकता नहीं होने के बाद भी रोगी अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहे.
सरकारी बयान में कहा गया है कि जहां सामान्य बीमारियों के मरीज भी अस्पताल में भर्ती पाए गए, वहीं अस्पताल ने योजना का अनुचित वित्तीय लाभ लेने के लिए एक मरीज के कार्ड पर कई अन्य मरीजों का भी उपचार किया. इसमें कहा गया है कि मरीजों को चिकित्सा उपभोग सामग्रियों और परीक्षणों का भुगतान करने के लिए कहा गया, जबकि यह अनिवार्य तौर से अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध कराया जाना था.