Independence Day 2022: देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के इस अमृत महोत्सव के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए अनेक महापुरुषों को याद किया. पीएम मोदी ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose), डॉ. बीआर अंबेडकर (Dr. BR Ambedkar) और वीर सावरकर (Veer Savarkar) को भी याद किया. पीएम मोदी ने कहा, आजादी की जंग लड़ने वाले और आजादी के बाद देश बनाने के लिए अपना जीवन खपा देने वाले महापुरुषों को नमन.
पीएम मोदी ने कहा, जिन महापुरुषों ने आजादी की जंग लड़ी और जिन्होंने देश को बनाने में अहम योगदान दिया और कर्तव्य पथ पर अपना जीवन खपा दिया, उनके प्रति देश कृतज्ञ है. कर्तव्य पथ ही उनका जीवन पथ रहा.
लालकिले की प्राचीर से लगातार 9वीं बार देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए कहा कि आज आजादी की जंग लड़ने वाले और आजादी के बाद देश बनाने वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद, नेहरू, सरदार वल्लभाचार्य पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, लाल बहादुर शास्त्री, दीन दयाल उपाध्याय, जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया, आचार्य विनोबा भावे, नानाजी देशमुख और ऐसे अनेक महापुरुषों को नमन करने का दिन है.