Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 सेवा प्रदाय तंत्र को बेहतर बनाने और आम लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिये पूरी क्षमता से कार्य करें | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » धर्मंपथ » सेवा प्रदाय तंत्र को बेहतर बनाने और आम लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिये पूरी क्षमता से कार्य करें

सेवा प्रदाय तंत्र को बेहतर बनाने और आम लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिये पूरी क्षमता से कार्य करें

mantralaya -cm-nicमुख्यमंत्री श्री चौहान के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान निर्देश, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव दल सहित संभागों का दौरा करेंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय अमले को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में सुशासन के लिये सेवा प्रदाय तंत्र को और बेहतर बनाने तथा आम लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिये पूरी क्षमता से कार्य करें। गड़बड़ी पाये जाने पर बिना झिझक कड़ी कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर और एस.पी. से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम, पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में शासन-प्रशासन का लोगों से सीधा संवाद जरूरी है। इसके लिये मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिवों का दल संभागों का दौरा करेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न घोषणाओं के क्रियान्वयन की सतत समीक्षा की जाय। प्रत्येक जिले से इसकी जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय को हर माह भेजी जाये।

श्री चौहान ने चर्चा के दौरान विभागवार फीडबैक बताते हुये कहा कि पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र देने का अभियान सभी जिलों में चलाकर सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नहीं रहे। वनाधिकार पत्र रखने वाले हितग्राहियों को कपिलधारा के तहत कुंआ, डीजल पम्प और आवास कुटीर दिलाने का अभियान चलाया जाय। तेन्दूपत्ता की मजदूरी के भुगतान में कोई दिक्कत नहीं आये। शहीद टंट्या भील के नाम से शुरू की गयी स्वरोजगार योजना में अधिक से अधिक युवाओं को लाभ लेने के लिये प्रेरित करें।

राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण के लिये अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण के लिये अभियान चलायें। यह सुनिश्चित करें कि जाति प्रमाण पत्र, खसरा नकले, भू-अर्जन के प्रकरणों और सीमांकन संबंधी मामलों का निराकरण समय-सीमा में हो। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आये आनलाइन प्रकरणों का निराकरण भी निर्धारित समय-सीमा में करायें। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का क्रियान्वयन सर्वोच्च प्राथमिकता से करायें। इसकी लगातार मानीटरिंग करें। योजना के तहत शिविर लगाकर युवाओं को योजना का लाभ दिलायें। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में लघु और कुटीर उद्योगों का जाल बिछाया जायेगा। जिलों में उद्यमियों को दी जाने वाली स्वीकृतियां समय-सीमा में उपलब्ध करायें। इसके लिये कलेक्टर हर सप्ताह एक निश्चित समय तय करें।

उन्होंने कहा कि नये शैक्षणिक सत्र से पहले अनुसूचित जाति-जनजाति के विद्यार्थियों के छात्रावासों की मरम्मत के कार्य पूरे करें। अजा, जजा के युवाओं के कौशल उन्नयन तथा बस्ती विकास के कार्यों को समय-सीमा में पूरा करायें। जिला स्तर के कृषि कार्यालयों को और अधिक सक्रिय करें ताकि उनका किसानों से जीवन सम्पर्क हो। अभी से खाद-बीज आदि कृषि आदानों के अग्रिम भण्डारण के लिये किसानों को प्रेरित करें। विद्युत आपूर्ति की निरंतर मानीटरिंग करें। मेंटेनेस के कार्यों की जानकारी लोगों को पहले से रहे, ट्रांसफार्मर समय-सीमा में बदले जायें।

जुलाई माह में शहरी क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास कार्यों की स्वीकृति समय-सीमा में हो तथा इन कार्यों का फायदा लोगों का मिले। वे स्वयं जुलाई माह में शहरी क्षेत्रों का भ्रमण कर इन कार्यों को देखेंगे। शहरी पेयजल योजना का क्रियान्वयन भी प्राथमिकता से करायें। नये आई.टी.आई. और कौशल विकास केन्द्र सुचारू रूप से चलें तथा इनमें प्रशिक्षण और रोजगार के कार्यक्रमों के बीच तालमेल रहे। वन्य प्राणियों से जनहानि, पशुहानि और फसल हानि के प्रकरणों में राशि का भुगतान तेजी से हो। वन विभाग से संबंधित विभिन्न अनुज्ञा प्राप्त करने में लोगों को परेशानी नहीं हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना की लगातार मानीटरिंग करें। शासकीय अस्पतालों में उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दें। राज्य बीमारी सहायता निधि का और सरलीकरण करें तथा इसमें जरूरत के अनुसार और बीमारियों में सहायता देने का प्रावधान करें। शासकीय अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा मरीजों के प्रति बेहतर व्यवहार पर ध्यान दिया जाये।

हर माह की सात तारीख को गरीबों को खाद्यान्न वितरण का उत्सव

उन्होंने कहा कि एक जून से गरीबों को एक रूपये किलो गेहूं, दो रूपये किलो चावल और एक रूपये किलो आयोडाइज्ड नमक देने की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना लागू की जा रही है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिये लगातार मानीटरिंग करें। हर माह की सात तारीख को उत्सव के रूप में मनाकर योजना के तहत हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण करें। निःशक्तजनों के पुनर्वास के लिये हर जिले में अभियान चलायें। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें। बंद नल-जल योजनाओं को चालू करायें तथा हेण्डपम्पों के सुधार कार्य समय-सीमा में करायें। लोक सेवा केन्द्रों के कार्यों की लगातार मानीटरिंग करें तथा इन्हें बेहतर बनायें।

महिलाओं पर हुये अपराधों के मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जघन्य अपराधों तथा महिलाओं पर हुये अपराधों के मामलों में पुलिस त्वरित कार्रवाई करें तथा अपराधियों को सजा दिलवायें। पुलिस की उपस्थिति मैदान में नजर आये। आंतरिक सुरक्षा और अनुसूचित जाति-जनजाति पर अपराधों के मामलों में सचेत रहकर कार्रवाई करें। अवैध शराब के मामलों में सख्ती से कार्रवाई करें। बारिश के दौरान खराब होने वाली सड़कों के सुधार की अग्रिम योजना बनायें। सड़क निर्माण के लिये खनन अनुमति समय से मिले। मनरेगा में मजदूरी का भुगतान समय से मिले तथा लोगों को जरूरत के अनुसार रोजगार मिले। मुख्यमंत्री आवास मिशन और अंत्योदय आवास योजना में हितग्राहियों को समय से राशि मिले। पंचपरमेश्वर योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाये। अटल बाल आरोग्य मिशन के तहत कुपोषण की रोकथाम के लिये लगातार कार्य करें।

अच्छे कार्यों की प्रशंसा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान उन्हें भ्रमण के दौरान मिले फीडबैक के आधार पर जिन क्षेत्रों में अच्छा कार्य हुआ है उसकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन तथा कृषि आदान वितरण का कार्य बेहतर ढंग से हुआ है। विद्युत आपूर्ति के मामले में प्रदेश में व्यापक संतोष है। ऊर्जा विभाग द्वारा फीडर सेपरेशन के लिये बेहतर कार्य किया है। निःशुल्क दवा वितरण योजना के क्रियान्वयन की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि इससे आम लोग प्रसन्न हैं। उन्होंने प्रदेश की सड़कों की बेहतर स्थिति के लिये लोक निर्माण विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अटल बाल आरोग्य मिशन के तहत कुपोषण की रोकथाम के लिये अच्छा कार्य हुआ है। महिलाओं के प्रति अपराधों में पुलिस की सख्ती के परिणाम दिखने लगे हैं, अनेक प्रकरणों में अपराधियों को मृत्यु दण्ड मिला है।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव उपस्थित थे।

सेवा प्रदाय तंत्र को बेहतर बनाने और आम लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिये पूरी क्षमता से कार्य करें Reviewed by on . मुख्यमंत्री श्री चौहान के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान निर्देश, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव दल सहित संभागों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री श्री शिवरा मुख्यमंत्री श्री चौहान के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान निर्देश, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव दल सहित संभागों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री श्री शिवरा Rating:
scroll to top