IMD Alert: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. बिहार-यूपी-राजस्थान-मध्यप्रदेश-पंजाब-हरियाणा सहित कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. इन राज्यों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है, जिससे शीतलहर जारी है. शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया, तो वहीं कुछ इलाकों में तापमान गिरकर 1.8 डिग्री तक चला गया. राजस्थान-मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया.
बिहार-यूपी-राजस्थान-मध्यप्रदेश में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा देखा जा रहा है. शनिवार को भी ठंड में मामूली कमी आएगी और शीतलहर जारी रहने की संभावना है.