IMD Alert: बर्फीली हवाओं की वजह से बुधवार को दिल्ली का पारा नैनीताल, देहरादून, जम्मू, कटरा, अमृतसर से भी नीचे चला गया और तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. गुरुवार के लिए राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे और ठंड को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. वहीं बिहार और यूपी के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री, जबकि अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
बुधवार को दिन भर चली ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस हुई. दिन में हल्की धूप जरूर खिली, लेकिन ज्यादा राहत नहीं मिली. आज सुबह से राजधानी घने कोहरे में लिपटी हुई है और शीतलहर के साथ धूप निकलने की संभावना नहीं नजर आ रही है. आज का तापमान और गिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी जिसमें कहा गया था कि पूरा उत्तर भारत अभी शीतलहर और कोहरे की चपेट में रहेगा.